लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित विद्यापीठ चौक के पास मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की टीम ने एक पिकअप वाहन से आठ गायों को बरामद किया। बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप वाहन के माध्यम से गौ तस्करी की जा रही थी। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोककर जब पूछताछ की, तो पता चला कि यह वाहन अमहरा गांव के निवासी फिरोज खान से जुड़ा हुआ है। वाहन चालक की पहचान वार्ड नंबर 2, भोला टोला इंग्लिश मोहल्ला निवासी राजो महतो के पुत्र नंदलाल कुमार और एक अन्य व्यक्ति सैलेंद्र यादव के रूप में हुई है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पिकअप में ठूंसा गया मवेशियों की हालत दयनीय थी। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और गाय...