गुमला, जुलाई 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर पतगच्छा में सोमवार को विहिप व बजरंग दल की बैठक आयोजित की गयी। सदर प्रखंड के कतरी पंचायत के पतगच्छा में आयोजित विहिप व बजरंग दल की बैठक में संगठनात्मक विस्तार के साथ-साथ पशु तस्करी सरीखें गंभीर गतिविधियों पर चिंता जाहिर की गयी। मौके पर विभाग मंत्री केशव चंद्र साय ने समिति के अध्यक्ष के रूप में अन्मर्यामी महतो,उपाध्यक्ष शंकर महतो,मंत्री कमल महतो,संयोजक अभिमन्यु प्रजापति,सह संयोजक राम प्रसाद,हेमंत कुमार महतो,अखाड़ा प्रमुख सत्यम महतो,सुरक्षा प्रमुख प्यारमन महतो,मिलन प्रमुख बबलू प्रजापति,विद्यार्थी प्रमुख आयुष महतो के नामों की घोषणा की। मौके पर विभाग संयोजक मुकेश सिंह ने बढ़ते गौ तस्करी के खिलाफ प्रशानिक स्तर पर कार्रवाई की आवाज बुलंद की। बैठक में कहा गया कि शीघ्र ही बजरंग दल जिलास्तर प...