बागपत, अगस्त 13 -- बड़ौत। नगर की सराय रोड पर सोमवार की रात तनाव का माहौल तब बन गया, जब राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष के पिता और चाचा को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अर्जुन ने बताया कि उसके चाचा रूपेन्द्र चौधरी और पिता जितेंद्र चौधरी को सराय रोड पर चार लोगों ने तलवार से काटने और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद अर्जुन और उनके साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपियों ने धमकी भरा व्यवहार किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सीओ विजय कुमार ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए...