चतरा, जून 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा आयोजित प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन लोहरदगा जिले में किया गया था, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के युवाओं ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण वर्ग युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं वैचारिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग में चतरा जिले से भी उत्साही युवा शिक्षार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिन्होंने शिविर में अनुशासन, शारीरिक दक्षता, आत्मरक्षा, धर्म रक्षा और सेवा कार्यों की बारीकियों का गहन अभ्यास किया। बजरंग दल के इस प्रशिक्षण वर्ग को 'शौर्य वर्ग' इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण, लाठी संचालन, सूर्य नमस्कार, योग, व्यायाम, तथा हिंदू समाज की रक्षा हेतु प्रेरणादायक सत्रों से परिचित करा...