पणजी, जनवरी 29 -- भाजपा शासित राज्य गोवा में बजरंग दल के नेताओं पर खुफिया जानकारी जुटाना एक IPS अफसर को महंगा पड़ गया है। गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा जिले की पुलिस अधीक्षक (SP) सुनीता सावंत का अचानक तबादला कर दिया है। बड़ी बात यह है कि तबादले की जानकारी आधी रात पुलिस कंट्रोल रूम से 'वायरलेस संदेश' के जरिए दी गई। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात 'नियमित प्रक्रिया' के तहत ही एसपी सुनीता सावंत का तबादला किया गया और 'एंटी-नारकोटिक्स' प्रकोष्ठ के एसपी टीकम सिंह वर्मा को उनकी जगह नियुक्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसपी सावंत को तबादले का आदेश तब मिला, जब उन्होंने बजरंग दल के सदस्यों की जानकारी एकत्र करने के लिए सभी थानों को वायरलेस पर संदेश भेजा था। विपक्षी कांग्रेस ने इस तबादले को 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए आरोप लगाया...