बागपत, जनवरी 29 -- कस्बे में सोमवार की देर शाम राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री और उनके चाचा पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें वे दोनों घायल हो गए। चाचा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री बागीश धामा कस्बे के रहने वाले हैं। वे सोमवार की शाम चाचा संजय के साथ कार से शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कोतवाली में दी तहरीर में बताया गया कि वापस लौटते समय रामपुर मौहल्ले में उनके घर के पास तीन चार युवक रास्ते के बीच खड़े दिखाई दिए। बागिश ने कार का होरन बजाया, लेकिन वे रास्ते से नहीं हटे। नजदीक पहुंचने पर बागिश ने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा तो वे गाली गलोच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने बागीश और उसके चाचा पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें वे दोनों घायल हो गए। चाचा के सिर में तो गहरी चोट के चलते उपचार ...