कटनी, अक्टूबर 28 -- मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार को 2 नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता और बजरंग दल के एक पूर्व गौ सेवा प्रमुख की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। क्षेत्र में तनाव फैल गया है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है। प्रशासनिक कार्रवाई भी हुई है। थाना प्रभारी समेत प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। बताया जाता है कि घटना के बाद एक आरोपी के पिता ने फांसी लगा ली। कटनी जिले की औद्योगिक नगरी कैमोर में मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे गोलियों की आवाज से दहल उठी। दो बाइक सवारों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान दोनों आरोपियों ने चेहरे को कपड़े से ढक दिया। गोली लगते ही नीलू मौके पर ही गिर पड़े। मौके पर म...