रामगढ़, जनवरी 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से दो बच्चों के अपहरण की घटना के बाद उनकी सकुशल वापसी हम सभी के लिए बड़ी राहत और संतोष का विषय है। इस पूरे मामले में रामगढ़ जिला क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिस सजगता और अदम्य साहस का परिचय दिया, वह अत्यंत सराहनीय है। उनकी त्वरित तत्परता के कारण ही बच्चों को सुरक्षित बचाकर उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सका। सांसद ने रामगढ़ के ब्रह्मर्षि धर्मशाला सभागार में बच्चों के सकुशल वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सन्नी नायक, सुनील प्रजापति, आशु प्रजापति, अरुण साहू, राकेश दत्ता और मुकेश साहू को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने इन युवाओं का हौस...