बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर क्रिसमस महोत्सव के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि 23 दिसंबर को एक चर्च में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धर्मांतरण को गलत चित्रांकन किया गया। ऐसे आयोजकों को माफी मांगनी चाहिए और इस प्रकार की नाटिका को पर्दे पर दिखाने पर उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...