हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बजरंग दल की शोभायात्रा में पथराव करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मोइन पुत्र मुस्तकीम निवासी गायत्री विहार, जफर पुत्र रियासत निवासी सोनिया बस्ती और चांद पुत्र इकबाल निवासी लालपुल इंद्रबस्ती ने बजरंग दल की शोभायात्रा में पत्थर फेंके थे। दुर्गा चौक ज्वालापुर पर पथराव के बाद बजरंग दल ने विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बाद ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एसएसआई खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...