औरैया, दिसम्बर 30 -- सहार थाना क्षेत्र में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद संगठन में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मृत गाय के कंकाल को साथ लेकर सहार थाने पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किंदर पूर्वा निवासी राज तिवारी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्हें गांव की गौशाला में कई गायों के मारे जाने की सूचना मिली थी। जानकारी पर जब वह गौशाला पहुंचे तो वहां मौजूद ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गौशाला में गायों की मौत की निष्पक्ष जांच की मा...