एटा, मई 6 -- मंगलवार को विश्व परिषद के पदाधिकारियों ने रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में प्रेसवार्ता के साथ संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमों को झूठा बताते हुए उनको वापस लिए जाने की मांग की गई। बैठक में मुख्य वक्ता विहिप प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी ने बताया कि जलेसर में विहिप एवं बजरंग दल सहित कई हिंदू लोगों पर झूठा मुकदमा लिख दिया। इससे जलेसर में हिंदू समाज व्यापारी व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन दो दिन के अंदर कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें निरस्त नहीं करता है तो संगठन आंदोलन कर करेगा। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही प्रकर...