शामली, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर के किनारे मृत मिली गोवंश को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वयं गड्ढा खोदकर विधिवत दाह-संस्कार किया। इस दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सोमवार को पूर्वी यमुना नहर के पास एक मृत गोवंश मिलने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल सक्रिय हो गए। प्रखंड मंत्री अभय हुड्डा के नेतृत्व में रवि कश्यप, आशीष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन उपलब्ध न होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी और स्वयं फावड़े लेकर गहरा गड्ढा खोदा। इसके बाद गौ वंश का हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विधिवत दाह-संस्कार किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मी सचिन खोकर एवं शराफत भी मौके पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...