बिजनौर, अप्रैल 13 -- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम व श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाया। इस अवसर पर नजीबाबाद प्रखंड में पांच हजार हनुमान चालीसा पाठ किया। रविवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। नजीबाबाद प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने सभी खण्डों में पांच हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। साहनपुर खंड में 770, बिजौरी खंड में 770, भोगपुर खंड में 165, मालिनी नगर 2,222 के अलावा अन्य स्थानों पर भी हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। नजीबाबाद प्रखंड से कार्यक्रम संयोजक पीयूष, चंदर, मनीष, अरविन्द, विशाल, शगुन, संदीप, सचिन, अजय, दीपक अभिषेक त्यागी व सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।, जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता प्रखंड के विभिन्न खण्डों में मुख्य अतिथि के रूप में रहे। इस अवसर पर राजी...