नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक बार फिर महौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में स्थित लगभग दो सौ साल पुरानी एक मजार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हथौड़े और ईंटों से वार कर पूरी तरह जमींदोज कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई और बजरंग दल के एक नेता को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ और मामले की जांच की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, मवई गांव में भलेवा रोड पर स्थित यह पुरानी मजार हिंदू बहुल आबादी के बीच स्थित थी। मंगलवार दोपहर बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारी नरेंद्र हिंदू के नेतृत्व में करीब दो दर्जन युवक लाठी-डंडे, फावड़े और हथौड़े लेकर मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों ने नारेबाजी करते हुए मजार के ढांचे पर प्रहार करना शुरू कर दिया। देखते ही ...