सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और गोकशी पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता हकीकत नगर धरना स्थल पर इकट्ठा हुए। नारेबाजी करते हुए जलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि सात जून को बकरा ईद का त्योहार है। कुछ लोग बकरा ईद की आड़ में गोकशी करने का काम करते हैं। बजरंग दल के प्रांत बालोपासना प्रमुख हरिश कौशिक ने कहा पिछले साल भी कई जगह हमने गोकशी करते हुए कई लोगों को पकड़ा था। जनपद में गोकशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बकरीद पर किसी भी तरह की गोकशी नहीं होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रविंद्र लांबा, शिव कुमार, देवेंद्र अग्रवाल, आरसी शर्मा, साहिल, डमरू, प्रमोद, शुभम, मनोज, विकास, हमीद,...