हाथरस, दिसम्बर 27 -- सासनी। बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ उत्पीड़न और सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में शनिवार को कमला बाजार में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतला फूंका । विहिप ने इस मुद्दे पर ठोस हस्तक्षेप की अपील की। बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे कथित उत्पीड़न एवं सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप)- बजरंग दल के आव्हान कमला बाजार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन के तहत विहिप एवं बजरंग दल के तत्वावधान मे के. एल. जैन इंटर कॉलेज मार्ग से कमला बाजार तक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने हिस्सा लिया । प्...