आजमगढ़, जुलाई 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का व्यक्तित्व बहुत दूरदर्शी था। उनका उद्देश्य प्रत्येक समाज के लोगों को शिक्षित करना था। उनके निधन से बड़ी क्षति हुई है। ये बातें रविवार देर शाम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहीं। जहांगीरगंज स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का पूरा जीवन शिक्षा और बाल कल्याण के उत्थान लिए समर्पित रहा। प्रो. त्रिपाठी के अंदर न केवल एक कुशल प्रबंधन की क्षमता थी, बल्कि वे एक संवेदनशील शिक्षाविद्, चिंतक और मार्गदर्शक भी थे। उन्होंने समाज के वंचित तबके के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक पहल की। उनकी सोच थी कि शिक्षा के जरिए समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव है। इसी उद्देश्य को आधार बनाकर उन्होंने अप...