समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के बजरंग चौक पर सोमवार की शाम सड़क दुघर्टना में घायल युवक की बुधवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार शर्मा (42) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक सोमवार की शाम मोरवा हाट के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बजरंग चौक पर एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदन अपने पीछे दो पुत्र आर्यन,आयुष और एक पुत्री भव्या कुमारी समेत माता-पिता व पत्नी को छो...