बिजनौर, जून 3 -- नांगल गंगा खादर क्षेत्र में आयोजित बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट में लालपुर मान की टीम ने मोहनपुर बी की टीम को हराकर मैच जीता। सोमवार को मोहनपुर बी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अंपायर ऋतिक मिश्रा व शुभम की देखरेख में खेले गए मैच में मोहनपुर बी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। जिसमें सुखविंदर ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। लालपुर मान की ओर से सन्नी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालपुर मान की टीम ने छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जिसमें रवि ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। मोहनपुर बी की ओर से गेंदबाज नवजोत ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लालपुर मान के रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...