हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मौदहा, संवाददाता। कपसा मार्ग स्थित बजरंग आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन विधि विधान के साथ हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्रह्मलीन बजरंग दास महाराज के आशीर्वाद से कन्या भोज संतपंगत तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों गांव के लोग भागवत कथा प्रेमियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कस्बे से तीन किलोमीटर दूर कपसा मार्ग स्थित बजरंग आश्रम में 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सप्त दिवसीय भागवत कथा व्यास संदीप महाराज ने सुनाई। 5 अक्टूबर को बुधवार को सुबह वैदिक विधि विधान से पूर्ण आहुति देते हुए संत पंगत कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के करहिया, सिजनौडा, छिमौली, भैस्ता, उरदना, खंडेह, टिकरी, सिजवाही, कपसा, भभई, लेवा, परछा सहित दर्जनों गांव के भागवत कथा प्रेमियों ने प्रस...