नई दिल्ली, जुलाई 17 -- कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। अब कबीर खान ने मूवी से जुड़ी कई बातें एक इंटरव्यू में बताईं। उन्होंने मौलवी वाले सीन के बारे में भी बताया। इसमें वह मुस्लिम होकर 'जय श्री राम' बोलते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे हटाने के लिए कहा था। डर था कि सीन मुस्लिम दर्शकों की आस्था को ठेस पहुंचा सकता है। हालांकि कबीर खान उस सीन के लिए लड़े और जब थिएटर में जाकर देखा तो मुस्लिम दर्शक सीन पर खुशी से चिल्ला रहे थे।नसीरुद्दीन ने ठुकरा दिया था ऑफर बजरंगी भाईजान फिल्म में ओम पुरी मौलवी बने हैं। यह रोल पहले नसीरुद्दीन शाह को ऑफर किया गया था लेकिन बात नहीं बनी। कबीर खान ने स्क्रीन को बताया कि मूवी में एक सीन था जिसमें पाकिस्तान के मौलवी बने ...