नई दिल्ली, जुलाई 17 -- 17 जुलाई, 2015 को सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 10 साल पूरे हो गए हैं। बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर कबीर खान ने बताया कि सलमान खान ने फिल्म के लिए कैसे हां कहा और क्या सेट पर उनके और सलमान खान के बीच फिल्म को लेकर बहस होती थी?बजरंगी के किरादर के लिए सलमान खान ही क्यों? सलमान खान के फिल्म का हिस्सा होने पर कबीर खान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में कहा, "टाइगर के दौरान मैंने देखा कि वो कितना बजरंगी के आदर्शों से जुड़े हुए हैं। सलमान खान की पॉलिटिक्स बजरंगी के किरदार से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि यह किरदार उनके जाने-माने किरदारों के बिल्कुल अलग था, क्योंकि इसमें न तो कोई एक्शन...