देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। शहर के व्यस्तम बजरंगी चौक पर सोमवार देर रात एक आवारा सांढ़ ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक दिव्यांग पर अचानक हमला कर दिया। हमले में दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना करीब रात 11 बजे की है, जब चौक पर आवाजाही कम हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दिव्यांग रोज की तरह सड़क किनारे से पुराना सदर अस्पताल जा रहा था। तभी वहां घूम रहे एक सांढ़ ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए उसपर हमला कर दिया। सांढ़ ने दिव्यांग को पटक दिया, जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह सांढ़ को भगाया और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद लोगों में नगर निगम की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर में आवारा...