हाथरस, नवम्बर 7 -- सासनी। कस्बा के पारस काॅलोनी में एक बंदर जब लोगों ने घायल देखा तो इसकी सूचना बजरंगियों को दी। बजरंगियों ने फौरी कार्रवाई करते हुए अपने दल के साथ कॉलोनी पहुंचे और वहां मौजूद घायल बंदर को पशु चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराकर उसे जीवन दान दिया। गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के पारस कॉलोनी में एक बंदर को जब लोगों ने दर्द से कराहते हुए बैचेन देखा तो दिल पसीज गया। इसकी सूचना जब बजरंगियों को हुई तो बजरंग दल के सदस्य बिना फौरी कार्रवाई करते हुए पारस कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने घायल बंदर को अपने साथ लिया और पशु चिकित्सक डॉ. रवींद्र और डॉ. धर्मवीर के पास ले जाकर उसका उपचार कराया। बजरंगियो और चिकित्सकों की पहल से एक बेजुबान बंदर की जान बची। जिसे लोगों ने काफी सराहा। बजरंगियों ने कहा कि बेजुबान जानवरों की मदद करना उनका...