देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुंडा मोड़ अवस्थित हथगढ़ फिल्ड के समीप हथगढ़ कॉलोनी में शनिवार को बजरंगबली स्थापना के वर्षगांठ पर विशेष वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। विशेष अनुष्ठान को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने के लिए लगी रही। भक्तों ने बजरंगबली के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन एवं पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने बजरंगबली के प्रति श्रद्धा अर्पित की। यह विशेष अनुष्ठान पंडित राघवेंद्र पांडेय द्वारा विधिवत कराया गया। उन्होंने पूजा का महत्व और सामूहिक भागीदारी को समाज में सद्भाव और आध्यात्मिक बल का आधार बताया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण और भक्ति-गान के साथ...