जमुई, अप्रैल 13 -- बजरंगबली मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश यात्रा बजरंगबली मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश यात्रा 551 कलश यात्रियों ने लिया भाग फोटो-25- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु खैरा। निज संवाददाता जोगा झिगोई गांव स्थित दुख हरण नाथ मंदिर में बजरंगबली मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 551 कुंवारी कन्याएं एवं सुहागवती महिलाओं ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर कियूल नदी के चाचों घाट तक पहुंची। जहां पंडितों के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण किया गया और महिलाओं ने कलश में जल संग्रह किया। यात्रा के दौरान कलश यात्री एवं गांव के सभी ग्रामीण जय-राम, जय-जय हनुमान का जय घोष करते चल रहे थे। जिससे कि उस क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का यजमान प्रमोद कुमार ...