मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर। प्रखंड के बलनी मेहथ पंचायत स्थित शंकरपुर गांव में बजरंगबली मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतष्ठिा की गई। मनोकामना बजरंगबली मंदिर नाम से निर्मित मंदिर में प्राण- प्रतष्ठिा के दिन सुबह 251 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी। पूरे दिन संकीर्तन का आयोजन किया गया और शुभ मुहूर्त में रविवार दोपहर बाद वैदिक मंत्र के साथ मूर्ति की प्राण प्रतष्ठिा की गई। पंडित कौशल किशोर मिश्रा और आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि बनारस से यह सुंदर मूर्ति मंगाई गई थी। बतौर अतिथि पहुंचे सांसद रामप्रीत मंडल को ग्रामीणों ने पाग और दोपटा से सम्मानित किया। आयोजन के बाद एक महा भंडारा और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सांसद खुद मौजूद रहे। इससे पूर्व लोगों को संबोधित...