देवघर, मई 10 -- मधुपुर। केलाबागान स्थित नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन शुक्रवार को हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बुधवार को श्रीश्री नवयुवक दल द्वारा आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ समारोह की शुरुआत हुई। यात्रा में भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों का आगाज किया। गुरुवार को दूसरे दिन हनुमान जी की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। प्रतिमा शहर के प्रमुख मार्गों जैसे कॉलेज रोड, थाना रोड, नगर पालिका रोड और नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड से होते हुए केलाबागान स्थित मंदिर तक ले जाया गया। संध्या समय महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया। शुक्रवार को समारोह के अंतिम दिन मंदिर में विधिवत प...