देवघर, जून 2 -- चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़बाद गांव में नव निर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा की जा रही सारी तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं कलश शोभा यात्रा के बाद तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होगी। इस संबंध में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के सदस्य बालकृष्ण यादव, नवल मंडल ,मैनेजर मंडल ,अनिल मंडल, कालीचरण यादव,रामु यादव ,परेश नापित, सिकंदर नापित, संजीत नापित आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...