कौशाम्बी, जून 10 -- शक्तिपीठ कड़ा धाम में मंगलवार के दिन मां शीतला का दर्शन करने के लिए भक्तगण भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल नजर आये। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा प्यासे भक्तों को शर्बत पिलाने के लिए सीढ़ी के नीचे स्टॉल लगाया गया। मंगलवार को श्रद्धालु भक्तों ने गंगा के पावन जल में स्नान कर मां शीतला का जयकारा लगाते हुए धाम पहुंचे। नारियल, चुनरी का प्रसाद चढ़ा कर मां शीतला की विधि विधान से पूजा आराधना कर घर परिवार की कुशलता कामना की। इस दौरान गर्मी से व्याकुल भक्तों को मां शीतला मंदिर प्रांगण के नीचे बड़े मंगलवार के अवसर पर मां शीतला मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा एवं महामंत्री जुगेश पंडा द्वारा शीतल शरबत पिलाने के लिए स्टाल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से पुरोहितों एवं समाज सेवियों ने धाम आने वाले हजारों श्रद्धालुओं भक्तों को इ...