गोड्डा, अप्रैल 30 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर के छोटा बोआरीजोर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ 108 कलश शोभा यात्रा निकला गया। कलश यात्रा छोटा बोआरीजोर से मुख्य चौक, हॉस्पिटल गेट घुमाकर एसबीआई गली होते हुए मिर्जाचौकी मार्ग से पुनः बाजार स्थित सरोवर तक पहुंचा। जहां आचार्य अंकेश उपाध्याय ने मंत्रो उच्चारण के साथ जल भरकर पुनः मंदिर परिसर तक ले जाया गया। कलश यात्रा में छोटी-छोटी बच्चियों महिलाएं युक्ति व ग्रामीण हाथ में ध्वजा लिए चल रहे थे। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल रहा। जानकारी देते हुए पंडित सुमित उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा के साथ वेदी पूजन एवं जलाधिवास, बुधवार को वेदीपूजन, अन्नाधिवास, फलाधिवास पुष्पाधिवास, घृताधिवास एवं सय्याधिवास गुरूवार को वेदी पूजन प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूती के सा...