बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ में शामिल हुए श्रद्धालु फोटो 26हिलसा01-हिलसा के कैंतिया बिगहा में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा , निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के कैंतिया बिगहा गांव के नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक दिवसीय हवन यज्ञ एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित की गयी। हरे राम, हरे कृष्णा, जय बजरंगबली के जयघोस से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भीम यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से कैंतिया बिगहा से खोरमपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। बजरंगबली की भव्य व सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के ...