गढ़वा, नवम्बर 11 -- कांडी, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत शिवरी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में सोमवार को युवक द्वारा बजरंगबली के मूर्ति को खंडित करने के मामले में दोनों पक्षों में बातचीत और सहमति बनने के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय व कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम व पुलिस बल ने आरोपी युवक को पकड़ कर थाना लाया था। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभु नाथ दुबे के मकान में ग्रामीणों व उक्त व्यक्ति के गांव के जन प्रतिनिधियों के बीच आपसी समझौता पत्र बनाया गया। उसमें यह भी उजागर हुआ की बजरंगबली की मूर्ति को खंडित करने वाले का नाम रविंद्र सिंह उर्फ टुन्नु सिंह है। वह हुसैनाबाद थानांतर्गत अधेरिया कला का रहने वाला है। थाना प्रभारी असफाक आलम के द्वारा मूर्ति खंडन के संबंध में उ...