गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्रीजानकी बाग में साप्ताहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ का पांचवां आयोजन संध्या सुमन द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। उसके बाद सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया। फिर श्रीहनुमान जी की आरती की गई। पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक सह श्रीजानकी बाग पूजा समिति के संरक्षक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' ने इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया कि इसके माध्यम से अपनी समृद्ध भारतीय संस्कृति से विशेष रूप से अगली पीढ़ी को परिचित कराना है। सदर अस्पताल गढ़वा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टी. पीयूष ने कहा कि प्रभु भक्ति में जिनकी श्रद्धा होती है वे ईश्वरीय कार्य में सहभागी बन ही जाते हैं। प्रत्येक मंगलवार को श्रीजानकी बाग में श्रीहनुमान चालीसा पाठ का जो...