शामली, मई 25 -- थानाभवन। विश्व मे इस वर्ष शनि जयंती 27 मई को मनाई जाएगी। मान्यता है कि यदि इस दिन श्रद्धा और नियम से पूजा करने, कुछ खास उपाय करने से जीवन की अड़चनें दूर होने के साथ साथ किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं! इस बारे मे जानकारी देते हुए पंडित देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था। इस वर्ष पंचांग के अनुसार यह तिथि मंगलवार 27 मई को पड़ रही है, इसलिए इस दिन शनि जयंती मनाई जाएगी। इस दिन शनिदेव की विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं! इस बार शनि जयंती मंगलवार को पड़ने के कारण और भी विशेष है, क्योंकि मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन बजरंगबली और शनि देव दोनों की कृपा पाने का ये दुर्लभ अवसर है। विदित हो की इस वर्ष कुम्भ-मीन-मेष राशि पर शनि की साढेस...