आदित्यपुर, अगस्त 6 -- गम्हरिया।कोलाबिरा स्थित बजरंगबलि मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक जिला परिषद सदस्य सह मंदिर समिति के संरक्षक शंभू मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोलाबिरा में श्रद्धालुओं के सहयोग से बन रहे बजरंगबलि मंदिर व प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा की गयी। मंडल ने कहा कि अनुष्ठान तीन नवंबर को कलश स्थापना कर शुभारंभ होगा। वहीं चार व पांच नंबर को सुंदर कांड का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा छह से 12 नवंंबर तक भागवत पाठ व भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें गिरी गोवर्धन के कथावाचक को आमंत्रित किया गया है। अनुष्ठान में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे। बैठक में नीलकमल तिवारी, रमेश महतो, नरसिंह महतो, रामदुलाल महतो, बाबूराम महतो, महावीर कैवर्त, अजीत तंतुबाई, शिशिर महतो, सोनाराम मा...