भभुआ, मार्च 1 -- ज्यादातर दलित एवं महादलित समाज के लोग करते हैं निवास, दोनों वार्ड की नाली का पानी पूरब की जगह दक्षिण जा रहा है नालियों से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को घर में रहने पर हो रही परेशानी नगर परिषद द्वारा निर्मित नालियों के उपर ढक्कन नहीं लगाने हो रही दिक्कत (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के एकता चौक से चौक बाजार तक मुख्य सड़क से दक्षिण वार्ड 14 एवं 15 की आबादी निवास करती है। यहां अधिकतर घर दलित एवं महादलित समाज के लोगों का है। नगर परिषद द्वारा एकता चौक के पूरब में बसे लोगों के घरों का गंदा पानी कुकुरनहींया नहर में गिराए जाने की बात कही जाती है। लेकिन, एकता चौक से छोटकी पुलिया जहां वार्ड 14 का सीमा लगती है और छोटकी पुलिया से चौक बाजार, जहां वार्ड 15 की सीमा लगती है, दोनों जगह मुख्य नाले का पानी पूरब की ओर न जाकर दक्षिण की...