मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि बजबजाती नालियों और सीवर की तत्काल साफ कराई जाय। गड्ढायुक्त सड़कों को दुरुस्त कराया जाय। पटरी निर्माण के दौरान सड़क के किनारे पड़े ईटों को साफ कराया जाए। इसके अलावा जर्जर बिजली के पोल, तारों की मरम्मत कराई जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी डॉक्टर विशेष दुकानों से दवा के लिए मरीजों को बाध्य करते हैं। नर्सरी स्कूलों के संचालक बच्चों को चिह्नित दुकानों से महंगी किताबों को खरीदने के लिए विवश कर रहे है। अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। थानों पर फरियादियों की अनदेखी न हो रही है। पूंजीपतियों के इशारे पर सरकारी स्कूल बंद करने का जो...