मऊ, फरवरी 3 -- मऊ। बजबजाती नालियां, जलजमाव, पेयजल और पसरी गंदगी कोपागंज ब्लाक के शाहपुर गांव की पहचान बन गई है। जाम नालियों से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। सबसे खराब स्थिति मुस्लिम चौक के पास है। वहीं, पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप अब भी लोगों को पक्का आवास नहीं मिल सका है, जिससे वे झोपड़ी में रहने को विवश हैं। उधर, गांव में साफ-सफाई नहीं होने से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बारिश के दिनों में जलजमाव से ग्रामीणों को कीचड़युक्त सड़कों से आवागमन करना विवशता बन जाती है। जनपद के कोपागंज ब्लाक के शाहपुर ग्राम पंचायत की आबादी लगभग दो हजार से ऊपर है। इस ग्राम पंचायत में स्कूल और तमाम सुविधाएं हैं, लेकिन गांव की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि वर्तमान में गांव की पहचान जाम नालियां बन चुकी है। यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं। ग...