नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Budget 2026 Expectations: वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच उद्योग जगत को आम बजट 2026-27 से बड़ी राहत की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बार का बजट खास तौर पर एमएसएमई क्षेत्र और निर्यात को बढ़ावा देने पर केंद्रित हो सकता है। सरकार छोटे और मझोले उद्योगों को मजबूत करने के लिए कुछ बड़े और ठोस ऐलान भी कर सकती है। व्यापार सुगमता की दिशा में भी कई तरह के बदलावों क ऐलान किया जा सकता है। खासकर विवादों के निपाटने और लाइंसेस से जुड़ी प्रक्रिया को पहले से आसान बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार चाहती है कि देश में विनिर्माण क्षेत्र को गति मिले। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के हिसाब भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 16 से 17 के बीच बनी हुई है। सरकार चाहती है कि वर्ष 2030 तक यह हिस्सेदारी बढ...