लखनऊ, फरवरी 1 -- केंद्रीय बजट ने उत्तर प्रदेश में छोटे मकान पाने का सपना संजोये बैठे लोगों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय बजट से उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना-दो में 350 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। राज्य सरकार आगामी पांच सालों में 15 से 20 लाख लोगों को इस योजना में मकान देने की तैयारी कर रही है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना एक में अब तक 17.70 लाख लोगों को मकान दिए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-दो की शुरुआत की है। इस योजना में इस बार नौ लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को भी शामिल किया है। इसमें विकास प्राधिकरणों द्वारा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमआईजी मकान बनवाकर दिए जाएंगे। वहीं, जिनके पास अपनी भूमि है उन्हें ढाई लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार और विधवा महिलाओं को 20 हजार रुपये वि...