लखनऊ, फरवरी 1 -- केंद्रीय बजट 2025-26 में मोदी सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये की कमाई करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। इन लोगों को आयकर की सीमा से बाहर रखा गया है। इसमें यूपी के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस केंद्रीय बजट में सातवें वेतनमान वाले कर्मचारी भी आयकर सीमा से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय बजट 2025-26 से यूपी के कई क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी। अकेले केंद्रीय करों व शुल्कों से यूपी के हिस्से में 2.55 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में इस साल के लिए बजट में आवंटित 2.23 लाख करोड़ रुपये से 32 हजार करोड़ रुपये अधिक है। इस धनराशि से प्रदेश सरकार जरूरी खर्चों के साथ ही विकास को रफ्तार दे सकेगी। राज्य के लिए अच्छी खबर यह है कि करों व शुल्कों में राज्य की हिस्सेदारी में चालू वित्तीय...