प्रयागराज, सितम्बर 19 -- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने गुरुवार को संगम सभागार में विभाग की योजनाओं और उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई की। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाए। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रों की छात्रवृत्ति अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह तक भेजने की प्रक्रिया चल रही है। सदस्य ने वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में कहा कि कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न होने पाए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के बारे में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बजट उपलब्ध होने पर लाभार्थिंयों को अनुमन्य धनराशि प्रेषित की जाएगी। अत्याचार उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित...