मैनपुरी, अगस्त 3 -- ग्र्राम सतियाहार के लोगों ने शनिवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और एडीएम, एसडीएम से सड़क बनवाने की मांग की थी। हिन्दुस्तान ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एसडीएम ने रविवार को पीडब्ल्यूडी के जेई को भेजकर मौके पर ही डीपीआर तैयार करवाकर स्टीमेट भेजा है। एसडीएम का कहना है कि बजट स्वीकृत होते ही सड़क को बनवा दिया जाएगा। लगभग दो माह के अंदर सड़क तैयार हो जाएगी। ग्राम सतियाहार के बाशिंदों ने गांव में विकास कार्य न होने की बात कहकर जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाए थे। कहा कि गांव में अनुसूचित जाति के लोगों का निवास है। जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है या प्रसव के समय किसी महिला की हालत बिगड़ती है तो गांव के अंदर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती। यहां तक कि पुलिस भी गांव में पैदल जाती है। मार्ग कच्चा होने के कारण बरसात के दौरान...