भोपाल, मार्च 12 -- बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन मध्य प्रदेश विधानसभा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का राज्य बजट पेश कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें रोका। बजट भाषण रुकते ही सब विधायकों की एक नजर एक शख्स पर पड़ी। वो शख्स और कोई नहीं बल्कि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश की लंबे समय तक कमान संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान थे। सीएम मोहन यादव ने वित्त मंत्री देवड़ा के बजट भाषण को बीच में रोककर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा में स्वागत किया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान दर्शक के रूप में विधानसभा में बैठे थे। जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे थे,तब मुख्यमंत्री यादव ने चौहान को संबोधित करने के लिए ...