हाथरस, नवम्बर 11 -- बजट से सुधरेगी पीएम श्री विद्यालयों की सूरत। शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं पीएम श्री विद्यालय जनपद में संचालित है कुल 13 पीएम श्री विद्यालय हाथरस, संवाददाता। जिले के पीएम श्री परिषदीय विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं विद्यालय की ब्रांडिंग किए जाने के लिए शासन की ओर से बजट जारी किया गया है। जनपद में संचालित पीएम श्री स्कूलों में बजट को भेज दिया गया है। अब बजट प्राप्त हो जाने के बाद पीएम श्री स्कूलों में व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। महानिदेशक स्कूल द्वारा यह धनराशि बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 1236 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। जिसमें से 13 पीएम श्री विद्यालय हैं 7 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चयनित इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा, आधुनिक ...