लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार बजट नहीं बड़ा ढोल है। विधानसभा में मेज पीटने वाले भाजपा के विधायकों और मंत्रियों के गले बजट देखकर सूख गये क्योंकि अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्हें ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का दूसरा आखिरी बजट है। एक और बजट पेश होगा। इसके बाद हमें नई सरकार चुनने का मौका मिलेगा। अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किये थे वह बजट में कहीं दिखाई नहीं दिए। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा, 25 हजार करोड़ की लागत के साथ एग्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने की बात थी। इस सरकार ने गन्ने का मू...