रांची, फरवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड सरकार का बजट-2025 सोमवार को प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार के इस बजट से हर वर्ष आम लोग कुछ न कुछ अपेक्षाएं पाले रहते हैं कि सरकार जो वादे करती हैं, उसे पूरा करेगी। उम्मीद यह भी रहती है कि बजट में कल्याण योजनाओं के लिए विशेष प्रावधान करके जनता को लाभ दिया जाएगा। राज्य के बुजुर्ग (सीनियर सिटीजन) भी अपने सेवानिवृत्तिकाल में इस बजट से उम्मीद लगाए हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की राशि इस बजट में बढ़ाई जाएगी। बुजुर्गों का कहना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासकर उपचार में विशेष छूट और इससे जुड़ी योजनाओं में राशि बढ़ाई जानी चाहिए। इस संबंध में रांची में अलग-अलग वर्गों के बुजुर्गों से बात करने पर पता चला कि वे अपने कल्याण के लिए चल रही योजनाओं में बजट राशि में इजाफा ह...