हरिद्वार, जनवरी 30 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। केंद्र सरकार के बजट 2025 से धर्मनगरी के लोगों को बड़ी उम्मीद है। व्यापारी वर्ग और महिलाएं बजट को लेकर उत्साहित है। व्यापारियों और महिलाओं को उम्मीद है कि इस बार बजट मध्यवर्गीय परिवारों के साथ सभी वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा। सरकार लोगों को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेट्रोल, सिलेंडर आदि के दाम घटा कर राहत देने का काम करेगी। साथ ही घरेलू और रोजमर्रा के सामान के दाम कम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...